दुनिया के सबसे सबसे अमीर हस्तियों की सूची में शुमार एलन मस्क(Elon Musk) अक्सर सुर्खियों में बने रहतें है।अब हाल ही में कुछ दिनों से एलोन मस्क Bitcoin को लेके काफी चर्चा में हैं,वो अक्सर Bitcoin को लेके ट्वीट करते रहते हैं।अब इसी को लेके एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।दरअसल दुनिया के सबसे बड़े और खतरनाक हैकर ग्रुप ने Elon Musk को धमकी दी है।
एलोन मस्क को 21वी सदी के एक क्रांतिकारी आदमी के रूप में जाना जाता है वे आये दिन कोई न कोई ऐसी खोज करते है जिसके विषय मे कई लोग सोच भी नही सकते।अपनी इसी क्रांतिकारी सोच की वजह से वे न सिर्फ दुनिया का सबसे अमीर शख्स होना का तमगा भी हासिल कर चुके है बल्कि वे दुनिया मे काफी लोकप्रिय भी हैं।
इस आधुनिक युग मे Crypto Currency को नए पीढ़ी की करेंसी माना जा रहा है और भविष्य में इसका दायरा और बढ़ जाएगा।Crypto Currency पूरे विश्व मे अपने पैर पसार रही है और बहुत तेजी से वृद्धि की ओर बढ़ रही है।इन सबमें सबसे लोकप्रिय व सबसे प्रसिद्ध Crypto Currency Bitcoin है।इसकी कीमत दिन दोगुनी रात चौगुनी की रफ्तार से बढ़ रही है इसलिए दुनियाभर के निवेशक इसमे निवेश कर रहें है।जब निवेशकों की बात हो रही है तो एलोन मस्क का नाम कैसे न हो,तो आपको बता दें कि एलोन मस्क भी इसमें निवेश कर चुके हैं।
क्यों दी Anonymous ग्रुप ने एलोन मस्क को धमकी?
चूंकि एलोन मस्क एक काफी लोकप्रिय व प्रसिद्ध शख्स है और उनके दुनिया भर करोड़ो प्रशंसक है इसलिए वे जब भी Bitcoin के विषय मे कोई प्रतिक्रिया देते है तो उनकी प्रतिक्रिया के प्रभाव से Bitcoin की कीमत में उछाल ये गिरावट देखने को मिलती।पिछले कुछ समय से इन्हीं सब वजहों से Bitcoin के कीमत में भारी कमी आयी है।
इसी को लेकर दुनिया के सबसे खतरनाक हैकर ग्रुप Anonymous ने एलोन मस्क को धमकी देते हुए कहा है कि ‘तुम्हे लगता है तुम सबसे होशियार इंसान हो लेकिन अब तम्हे तुम्हारी टक्कर का कोई मिलेगा’।दरअसल Anonymous का मानना है कि एलोन मस्क की वजह से ही क्रिप्टो करेंसी की कीमत में अस्थिरता आयी है और इससे क्रिप्टो मार्किट को भारी नुकसान हुआ है जिसके परिणामस्वरूप कई लोगो जो इसमे निवेश करते है उनकी जिन्दगी बर्बाद हो गयी है।
Read Also-
DRDO का Exoskeleton बनेगा भारतीय सैनिकों का अभेद्य रक्षा कवच,भारतीय सैनिक बनेंगे Super Warrior