देश के कुछ राज्यों में कोरोना का कहर एक बार फिर जारी है. मध्य प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने इससे बचाव के लिए कई एहतियाती कदम उठाए हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore) और जबलपुर (Jabalpur) में एक दिन के लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा कर दी गई है. भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रविवार यानी 21 मार्च को एक दिन का लॉकडाउन रहेगा.
इसके साथ-साथ इन तीन शहरों के सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे.