सागर/ सागर छावनी परिषद सागर द्वारा छावनी क्षेत्र के बीच लाल कुर्ती मैं अमृत 2.0 योजना के तहत हरे क्षेत्र विकास के अंतर्गत बनाए जाने वाले पार्क का शिलान्यास एवं भूमिपूजन विधायक प्रदीप लारिया एवं स्टेशन कमांडर ब्रीगाड़ीर करण सिंह अध्यक्ष छावनी परिषद सागर की कर कमलों द्वारा किया गया लाल कुर्ती के लगभग 19 एकड़ क्षेत्र में पार्क का निर्माण लगभग 44 लख की लगत से किया जाएगा छावनी परिषद द्वारा पहले से ही चार पार्कों हुआ संचालन किया जा रहा है एवं यह छावनी क्षेत्र का पांचवा पार्क होगा पार्क का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम अटल बिहारी अटल बिहारी उद्यान रखा गया है आईएस अवसर पर मुख्य अधिशासी अधिकारी मनीषा जाट नामित सदस्य प्रभुदयाल पटेल छावनी क्षेत्र की आम जनता एवीएन छावनी परिषद के समस्त कर्मचारी गण अपस्थित रहे आईएस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 1.5 मीटर हाइट की बाउंडअरी वॉल गेट झूले लाइन बोर्ड प्लांटेशन बेच फुट पंच तो यार ब्लॉक ओपन जिम उपकरण लाइटिंग कार्य करवाएं जाएंगे आईएस सल कार्य से लाल कुर्ती क्षेत्र में विकास हो सकेगा।
BREAKING NEWS
हनुमान प्रकटोत्सव आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक हुई जिसमें सर्व सिद्धेश्वर हनुमान समिति के अध्यक्ष चुने गए अभिषेक पुरोहितश्री केसरवानी वैश्य नगर सभा द्वारा होली मिलन समारोह हुआ।मधेपुरा: अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटीराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री भवन के सामने अंग्रेजो के काले कानूनों की जलेगी होलीउपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल कल 1 मार्च सागर प्रवास पर
Contact us
Download App

Follow us on
© 2024 Copyrights Reserved | Mp News | Hosted by Webmitr Digital Services Pvt. Ltd.