बैतूल स्वास्थ्य विभाग को मिला नया नेतृत्व, डॉ. मनोज हुरमाड़े ने संभाला सीएमएचओ का पदभार
बैतूल, 09 जून 2025
बैतूल जिले को स्वास्थ्य सेवाओं में नई ऊर्जा मिलने जा रही है। नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. मनोज हुरमाड़े ने सोमवार को जिले की कमान संभाल ली। उन्होंने दोपहर में सीएमएचओ कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया, जहां उनका भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. जगदीश घोरे, आरएमओ डॉ. रानू वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर डॉ. हुरमाड़े का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
पदभार ग्रहण के बाद डॉ. हुरमाड़े ने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने समयबद्ध उपस्थिति, कार्य में पारदर्शिता एवं दक्षता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत प्राप्त करने का संकल्प दिलाया।
उन्होंने कहा, “हमारा प्रमुख उद्देश्य है कि जिले के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक भी स्वास्थ्य योजनाओं का समुचित लाभ पहुंचे। सभी योजनाएं आमजन तक पहुंचें, यही हमारी प्राथमिकता होगी।”
डॉ. हुरमाड़े के नेतृत्व में बैतूल जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में नई कार्य संस्कृति, पारदर्शिता और समर्पण की उम्मीद जताई जा रही है।
क्रमांक/39/736/06/2025