स्वच्छता ही सेवा अभियान का मंत्री राजपूत ने महाकवि पद्माकर सभागार में किया शुभारंभ
सागर I प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान अब शहरों से बढ़कर गांव-गांव और हर व्यक्ति तक पहुंच चुका है। यह अभियान अब एक जन अभियान बन चुका है और यही जागरूकता स्वच्छता अभियान की सफलता है। यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पद्माकर सभागार में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ के अवसर पर कही। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम जीरो बेस्ट थीम पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, गौरव सारोठिया, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, कलेक्टर संदीप जी आर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विवेक ए वी, नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री राजपूत ने कहा कि स्वच्छता अभियान को लेकर हर व्यक्ति अब जागरूक हो चुका है, कोई भी कचरा फेंकने से पहले अब सोचता है कि कचरा कहां फेंके ? उन्होंने कहा कि एक समय था कि जब सागर में जगह-जगह कचरा के ढेर हुआ करते थे लेकिन स्वच्छता अभियान इतने बड़े स्तर पर पहुंच चुका है कि अब सागर शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी गलियां, सड़के, मोहल्ले साफ-सुथरा नजर आते हैं। यह सब हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दृढ़ इच्छाशक्ति से संभव हो पाया है।
मंत्री राजपूत ने कहा कि यह स्वच्छता अभियान को हमें इस स्तर तक आत्मसात करना होगा कि अब स्वच्छता के लिए हमें किसी सरकारी या गैर सरकारी एजेंसी की कचरा इकट्ठा करने के लिए जरूरत ना पड़े। गांव-गांव पहुंच रही कचरा गाड़ी ने लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता पैदा की है हमारा घर, मोहल्ला, गांव, शहर स्वच्छ रहे, इसका हम सबको संकल्प लेना है।
मंत्री राजपूत ने सभागार में स्वच्छता की शपथ दिलाई। मंत्री श्री राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।
विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा की स्वच्छता के भाव को जागृत अवस्था में लाने की आवश्यकता है और यह आवश्यकता हम सभी के लिए है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वच्छता अभियान को चलाकर जो शुरुआत की गई थी वह अब जन-जन तक पहुंच चुकी है और हम सभी इसका ध्यान भी रख रहे हैं। विधायक श्री जैन ने कहा कि देश के 140 करोड लोग इस अभियान के अंतर्गत संकल्प लें कि हमें अपने देश को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाना है।
विधायक जैन ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता प्रधानमंत्री का जन्मदिन स्वच्छता दिवस के रूप में मना रही हैं।
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में मंत्री राजपूत, विधायक शैलेंद्र जैन सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक ए. वी. ने आभार व्यक्त किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद जैन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अनेक हितग्राहियों को उनके लाभपत्र भी प्रदान किए गए एवं स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय संचालक डॉ. ज्योति चौहान, मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी ड. ममता तिमोरी, सिविल सर्जन डॉ. आर एस जयंत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, जिला परियोजना अधिकारी बृजेश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।