खण्डवा:-सरस्वती शिशु मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय में नवीन आचार्य विकास वर्ग, ICT वर्ग ,आवर्ती शिशु वाटिका वर्ग संचालित हो रहा है जिसमे बुधवार को शिक्षण सत्र में डॉ. अशोक जी नेगी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिसमें शिक्षण साधन, सामग्री ,उपयोग ,LM
निर्माण पर प्रकाश डाला l इस अवसर पर खंडवा विभाग के विभाग समन्वयक आदरणीय श्री सत्यनारायण जी लववंशी, कल्याणगंज के व्यवस्थापक रविंद्र जी बंसल, कोषाध्यक्ष ओम जी दशोर, वैकुंठ नगर के व्यवस्थापक भूपेंद्र सिंह जी चौहान, कल्यानगंज प्राचार्य श्रीमती शोभा तोमर दीदी, वैकुंठ नगर प्राचार्य श्री प्रदीप कानूनगो, श्री वासुदेव पवार श्री दिलीप सपकाले, श्री देवेंद्र जोशी, श्री राधेश्याम चौहान, श्री अजय मालाकार, श्रीमती पुष्पा रायकवार एवं ICT जिला संयोजक श्री प्रकाश राठौड़, श्रीमती शालिनी चंदेल और वर्ग में आए सभी नवीन दीदी आचार्य उपस्थित रहे।
*********************
खण्डवा से…. तनीश गुप्ता की रिपोर्ट