मैं जनप्रतिनिधि होने के नाते आपकी इच्छाओं और अपेक्षाओं की पूर्ति के लिए प्रतिबद्ध हूं : विधायक शैलेंद्र जैन
*अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा द्वारा आयोजित किया गया परिचय सम्मेलन और मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह*
सागर/ अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा द्वारा रविन्द्र भवन में युवक–युवती परिचय सम्मेलन और मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक शैलेंद्र जैन उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जैन ने कहा कि विश्वकर्मा समाज सभी का सहयोग करने वाली समाज है। समाज के लिए 40 लाख रुपए की लागत से भवन का निर्माण करा रहे हैं। हमने यह काम कोई राजनैतिक लाभ के लिए नहीं किया, बल्कि मेरे लिए सदैव विश्वकर्मा समाज ने सहयोग किया है। इसके ऋण के रूप में उसको चुकाने का प्रयास किया है। इसके पूर्व भी हमने 15 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन बनाने का काम किया। बरियाघाट वार्ड में विश्वकर्मा समाज के मंदिर के पास भी लगभग 10 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य जारी है। उसे भी हम इसी वर्ष आपको सौपेंगें। मैं आपका जन प्रतिनिधि होने के नाते आपकी इच्छाओं और अपेक्षाओं की पूर्ति के लिए प्रतिबद्ध हूं और सदैव आपके सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा।
विधायक जैन ने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम भी समाज के इन नन्ही प्रतिभाओं को और भी तराशने का कार्य करते हैं। इसमें उस बच्चे के माता पिता का भी बहुत बड़ा योगदान है, जो रात रात भर जागकर उसकी इच्छा की पूर्ति करते हैं। उनको भी प्रणाम करता हूं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम अवध विश्वकर्मा, जी पी विश्वकर्मा,गणेश विश्वकर्मा,योगेश विश्वकर्मा,विनोद विश्वकर्मा,महेंद्र विश्वकर्मा,दिवाकर विश्वकर्मा,रामप्रसाद विश्वकर्मा उपस्थित थे।