हरदा – नगर के बड़ा मंदिर चौक क्षेत्र में वर्षों से अपनी चाट चौपाटी की ठेलियाँ लगाकर परिवार का भरण-पोषण करने वाले छोटे व्यापारियों को नगर पालिका द्वारा हटाकर वहाँ पार्किंग बना दी गई है। इससे इन गरीब एवं मेहनतकश लोगों का रोजगार छिन गया है, और वे आजीविका के गंभीर संकट से जूझ रहे हैं।
इसी मुद्दे को लेकर आज नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष श्री अमर रोचलानी द्वारा एक लिखित आवेदन मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सौंपा गया। आवेदन में मांग की गई कि जब तक इन ठेलेवालों के लिए कोई स्थायी स्थान तय नहीं होता, तब तक वैकल्पिक रूप से शिवाजी चौक के सामने उन्हें ठेले लगाने की अनुमति दी जाए। श्री रोचलानी ने यह भी सुझाव दिया कि वर्तमान में शिवाजी चौक पर खड़े होने वाले ऑटो रिक्शाओं को अशोका होटल ग्राउंड के पास स्थित खाली मैदान में स्थानांतरित किया जाए, ताकि ठेलेवालों और ऑटो चालकों—दोनों को व्यवस्थित स्थान मिल सके और नगर की यातायात व्यवस्था भी बाधित न हो।
उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु में पहले से ही इन छोटे व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाता है, और रोजगार छिनने से उनका परिवार भुखमरी के कगार पर है। नगर पालिका को चाहिए कि वह संवेदनशीलता दिखाते हुए इन लोगों को पुनः रोजगार प्रदान करे।
श्री अमर रोचलानी, नेता प्रतिपक्ष, हरदा नगर पालिका परिषद ने इस विषय पर नगर प्रशासन से शीघ्र निर्णय लेने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो जन प्रतिनिधियों व नागरिकों के साथ मिलकर विरोध दर्ज कराया जाएगा।
