
जिले के चौसा थाना क्षेत्र के गांधी चौक पर सड़क हादसे के बाद नाराज लोगों ने ट्रक को फूंक दिया है । बता दें कि यह घटना रविवार की देर रात की है । चौसा थाना क्षेत्र के चौसा पूर्वी पंचायत के अभिया टोला वार्ड नंबर 05 निवासी प्रमोद मंडल के 30 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार शख्स अपनी काली रंग की हीरो मोटरसाईकिल BR.45L. 2469 से अपने ससुराल आलमनगर थाना क्षेत्र लूटना गंगापुर जा रह था. उसी दिशा से भटगामा की और से उदाकिशुनगंज की और जा रही ट्रक BR.50GA.5832 के चालक को पुलिस ने टॉर्च दिखाया ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया और ट्रक वही रुक गया और और पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक ने ट्रक में जा टकरा गए ।

इस सड़क दुर्घटना में राजीव कुमार के सर में अत्यिधिक चोट लगने से उसकी हालत नाज़ुक हो गई । घटना के बाद पुलिस ने राजीव को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज भागलपुर रेफर कर दिया था.घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया । इस दौरान ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे 58 को जाम कर दिया था । रोड जाम के दौरान ही ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी । इस दौरान लगे ट्रक में आग पर काबू के लिए पुरैनी से फायर ब्रिगेड वाहन आए। ग्रामीणों ने उस वाहन को भी नहीं छोड़ा और फायर ब्रिगेड का शीशा की तोड़फोड़ दिया और फायर ब्रिगेड के चालक के साथ भी हाथापाई हुईं. घटना की जानकारी मिलने के बाद अंचल अधिकारी शशिकांत यादव मौके पर पहुंची ।