Accident In Jabalpur : एमपीन्यूज प्रतिनिधि, जबलपुर। धूमा से जबलपुर के बीच रमनपुर घाटी पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में ट्रक चालक शेख अहमद की मौत हो गई। घाटी पर लोहे से लदा ट्रक शुक्रवार की दरमियान रात पलट गया।
कोहरा और नींद बन गई मौत का कारण
अंदेशा है कि सुबह कोहरा और चालक को नींद लगने की वजह से शायद उसे पहले से पलटा हुआ ट्रक नजर नहीं आया और वह पीछे से घुस गया।
आंध प्रदेश का ट्रक धूमा से जबलपुर आ रहा था
सुबह के वक्त आंध प्रदेश का ट्रक जो धूमा से जबलपुर आ रहा था वह भी इस ट्रक में पीछे से जाकर घुस गया। ट्रक में रखी लोहे के सरिया ट्रक में जाकर घुस गई। मौके पर ही ट्रक चालक की मौत हो गई। बताया जाता है कि ट्रक कोहरा होने की वजह से चालक को नहीं नजर आया, जिस वजह से यह घटना हुई।
बरगी पुलिस ने ट्रक को किनारे लगवाया
बरगी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को सड़क के किनारे लगवाया। एसडीओपी सुनील नेमा ने कहा कि मौके पर पुलिस ने तत्काल पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया था लेकिन चालक की मौत हो गई थी।
Read more – MP Election 2023: राहुल गांधी के OBC राग से भाजपा में मजबूत हुए शिवराज सिंह चौहान