मधेपुरा में एसएससी जीडी की परीक्षा पास कर सड़क किनारे दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे एक युवक को बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार हाइवा ने रौंद दिया। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना फुलौत थाना क्षेत्र के बड़ीखाल गांव के पास निर्माणाधीन एनएच 106 के एप्रोच पथ पर हुई।
मृतक की पहचान मोरसंडा पंचायत के श्रीपुर बासा वार्ड 8 निवासी भागीरथ सिंह के बेटे विकास कुमार (23) के रूप में हुई। मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। लगभग 3 घंटे तक सड़क जाम रहा।
लोगों की मांग थी कि वाहन चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाए और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। जाम की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर
मृतक के बड़े भाई राजकुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह सुबह लगभग 6 बजे उनका छोटा भाई विकास सड़क किनारे दौड़ का प्रैक्टिस कर रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 20 दिन पूर्व ही विकास SSC GD का परीक्षा पास किया था। कुछ दिन बाद उसका दौड़ होना था।
वहीं, मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया है। विकास तीन भाई में सबसे छोटा था। पिछले साल भी वह एसएससी जीडी में उत्तीर्ण हुआ था, लेकिन कुछ कारणवश उनका फाइनल सेलेक्शन नहीं हो पाया था। दोबारा इस वर्ष फिर उसका सेलेक्शन हुआ था।
जांच में जुटी फुलौत पुलिस
-
फुलौत थानाध्यक्ष शिशुपाल रविदास ने बताया कि लोगों को समझा कर जाम समाप्त करवा दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा गया है। आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।