सागर । जिले में आगामी 27 सितंबर को रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है। जिसके संबंध में गुरुवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन होटल क्राउन पैलेस में किया गया। जिसमे कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 2025 को उद्योग वर्ष घोषित किया है, ताकि औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव सागर के जवाहर लाल नेहरू पुलिस अकादमी मैदान में 27 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा।
जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर के बाद अब चौथी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव सागर में 27 सितंबर को होगी। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कॉन्क्लेव में लगभग 3000 से अधिक प्रतिभागियों का भाग लिया जाना प्रस्तावित है। जिसमें प्रमुख उद्योगपति, विभिन्न उद्योग संघों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके लिए पंजीयन कराने की प्रक्रिया जारी है। एक हजार से अधिक प्रतिभागी अब तक पंजीयन करा चुके हैं।
प्रेस वार्ता में 27 सितंबर को सागर में आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी गई। कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है। अलग-अलग टीमें आयोजन को लेकर बनाई गई हैं। उद्योगपतियों के लिए अपना काम शुरू करने के लिए जमीन समेत अन्य अनुमतियों को लेकर भी काम किया जा रहा है। देश के साथ ही कार्यक्रम में लोकल के उद्योगपति भी शामिल होंगे।
रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव के जरिए सागर संभाग में उद्योग से संबंधित संभावनाओं को देखकर उद्योगपतियों को मंच प्रदान करना है। साथ ही मुख्य रूप से एमएसएमई सेक्टर की छोटी इकाईयों को बढ़ावा देना है।
कॉन्क्लेव मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मिनरल्स, ओर, एग्रीकल्चर, फूड प्रोसेसिंग, एग्रोफूड, ओडीओपी सहित विभिन्न उद्योगों को बढ़ावा देने एवं उनके उत्थान के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किये जायेंगे। इस कॉन्क्लेव में देशभर के प्रख्यात औद्यौगिक इकाईयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रेसवार्ता के दौरान महापौर संगीता तिवारी, विधायक शैलेंद्र जैन, सांसद डॉ. लता वानखेड़े, बीना विधायक निर्मला सप्रे, बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह, कलेक्टर संदीप जी आर, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया आदि उपस्थित थे।