मुजफ्फरपुर में अज्ञात बदमाशों ने एक पत्रकार की हत्या कर दी है. घटना मंगलवार रात की है. घर से कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने पत्रकार पर चाकू से दर्जनों वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पूरा मामला मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान पत्रकार शिवशंकर झा के रूप में की गई है. अस्पताल में शिवशंकर झा की मौत की पुष्टि के बाद पुलिस ने घर वालों को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही घर वाले अस्पताल पहुंचे. हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि शिवशंकर झा की हत्या के पीछे की क्या वजह है ।घर लौट रहे थे पत्रकार शिवशंकर झा शिवशंकर झा मनियारी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले थे. वह अपने घर मारीपुर स्थित आवास की ओर लौट रहे थे. अचानक अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक को घेर लिया और उन पर चाकुओं से दर्जनों वार कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शिवशंकर झा को एसकेएमसीएच पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया ।जांच में जुटी मनियारी थाना पुलिस घटना के संबंध में मनियारी थाने के एसआई जयशंकर राम ने बताया कि मामले की जानकारी मिली कि एक व्यक्ति पर चाकुओं से हमला किया गया है और घायल कर दिया गया है. इसके बाद वो लोग पहुंचे और उस व्यक्ति को अस्पताल लेकर आए जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान पत्रकार शिवशंकर झा के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. देर रात तक अस्पताल में कोई वरीय अधिकारी नहीं पहुंचा था. यहां तक कि मनियारी थानाध्यक्ष भी अस्पताल नहीं पहुंचे थे ।
मुजफ्फरपुर में अज्ञात बदमाशों ने एक पत्रकार की हत्या कर दी है
Murder in Muzaffarpur Bihar: पूरा मामला मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र का है. पत्रकार शिवशंकर झा बाइक से मारीपुर स्थिति आवास की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बदमाशों ने मार डाला ।
Gulfraz Sheikh
Gulfraz Sheikh इस समय mpnews.live के साथ Bureau Chief तौर पर जुड़े हुए हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 3 वर्षों का अनुभव है। Allindiaupdate.com , GS HELP WORLD,सहित कई संस्थानों में अहम पद पर रहे। ग्राउंड और रिसर्च स्टोरी पर रिपोर्टिंग में माहिर माने जाते हैं। राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर खासी पकड़ रखते हैं। TV News के लिए शो बनाने में EXPERT है Gulfraz Sheikh को डिजिटल माध्यम में दिलचस्पी और सीखने की प्रबल इच्छा इन्हें MP NEWS LIVE तक खींच लाई।