Azadi ka Amrit Mahotsav C.R.P.F साईकल रैली का आज लखनादौन में भव्य स्वागत किया गया।आज 4 बजे C.R.P.F के वीर सपूतों का विशेष दल आज लखनादौन पहुचा।
इनके स्वागत के लिए विशेष रूप से लखनादौन S.D.M श्री राहुल जैन जी के आदेश अनुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री गजेंद्र पांडेय जी,लखनादौन थाना प्रभारी श्री गुप्ताजी एवं समस्त प्रशासनिक अमला ने C.R.P.F. दल का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें
सिवनी जिले में आदर्श परिवार को मिलेगा बागवान सम्मान,आदर्श सास-बहु भी सम्मानित होंगी