एक पुलिया दुर्घटना का सबक बन सकती है
रिपोर्टर:- अल्केश धुर्वे
बैतूल:- भीमपुर विकासखंड के दामजीपुरा जावरा के पास का एक नाला दुर्घटना का सबक बन सकता है क्योंकि वहां की पुलिया खोद दी गई है और उसे पुलिया के पास से बाईपास निकल गया है वहां पर ना कोई पाइप डाला गया है ना सही से रोड बनाया गया नहीं है कई लोग अचन के उसे मोड पर ध्यान नहीं देने के कारण गिर चुके हैं जावरा के ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर कई मोटरसाइकिल वाले दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं दामजी पुरा से बैतूल जाने वाला मार्ग है यहां पर कई बसें चलती है उसके बावजूद भी शासन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है शासन बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है ठेकेदार द्वारा इस नाले की खुदाई कर दी गई है इसीलिए या नाला लोगों की जान ले सकता है