मुख्यमंत्री ने शीघ्र स्वीकृति प्रदान कराने किया आश्वस्त
सागर /नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मंगलवार को भोपाल प्रवास के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से भेंटकर नरयावली विधानसभा क्षेत्र के आधारभूत एवं महत्वपूर्ण विकास कार्यों को प्राथमिकता आधार पर स्वीकृत कराये जाने का अनुरोध किया।
विधायक लारिया ने मुख्यमंत्री जी से नपा मकरोनिया एवं कर्रापुर की स्थाई पेयजल आपूर्ति स्वीकृत कराने अनुरोध किया। उन्होंने अवगत कराया कि दोनों निकायों में म.प्र.शासन से अमृत 2.0 जल प्रदाय योजना स्वीकृत है। स्थानीय स्तर से दोनों परिषदों की प्राक्कलन प्रशासकीय स्वीकृति हेतु प्रस्ताव शासन स्तर पर प्रेषित किए गए जो लंबित हैं। दोनों निकायों में स्थाई पेयजल स्रोत के लिए जल संसाधन विभाग की बाबर मटिया बांध परियोजना से जल आपूर्ति हेतु स्वीकृति प्रदान कराने का अनुरोध किया।
विधायक लारिया ने सेतु बंधन योजना (सीआरआईएफ) अंतर्गत मकरोनिया चौराहे पर चतुर्कोणीय फ्लावर का निर्माण कार्य को पुनरीक्षित फ्लावर ओव्हर की लंबाई बढ़ाने कार्यवाही कराकर स्वीकृत कराने अनुरोध किया।
विधायक लारिया ने विधानसभा क्षेत्र में सड़क संपर्क को बेहतर बनाने एवं बसाहटों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए नवीन सड़क मझगुवां अहीर ग्राम सुआतला से मासानझिरी की ओर सीसी सड़क निर्माण, रिछावर से टीलाखेड़ी तक सड़क मार्ग, मुहली से बामोरा तक सड़क, बहेरिया- बामोरा- पटकुई सड़क मार्ग, पुरानी सदर से जिंदा (सेमराबाग) सड़क मार्ग, भोपाल जैसीनगर तिगड्डा से पाटन मार्ग तक सड़क मार्ग लंबाई 1 किमी, खुरई मार्ग एनएच नगना ढोंगा-बरोदिया मार्ग का मजबूतीकरण कार्य एवं मदनपुरा खिरिया नीखर मार्ग तक सड़क मार्ग, लंबाई 2 किमी स्वीकृत कराए जाने का अनुरोध किया।
विधायक लारिया ने मुख्यमंत्री से विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों के उन्नयन की आवश्यकता पर ध्यानाकर्षण कराते हुई शासकीय माध्यमिक शालाओं को हाई स्कूल में एवं हाई स्कूल को हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन कराने एवं विधानसभा के स्कूलों में नवीन भवन एवं अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत कराने का मांग पत्र प्रस्तुत कर स्वीकृति प्रदान कराने का अनुरोध किया।
विधायक प्रदीप लारिया ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी से नरयावली आगमन के लिए आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने विधायक लारिया द्वारा प्रस्तुत आधारभूत एवं महत्वपूर्ण विकास कार्यों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान कराने एवं शीघ्र नरयावली आने के लिए आश्वस्त किया।