चौसा (मधेपुरा): 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जियो पेट्रोल पंप चौसा में सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ चौसा के सहयोग एवं वरिष्ठ पत्रकार-सामाजिक कार्यकर्ता बिनोद आशीष जी के प्रयास से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य महात्मा गांधी के विचारों को आगे बढ़ाते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति और श्रमजीवी वर्ग को सम्मानित करने की परंपरा की शुरुआत करना था। इसी क्रम में विभिन्न पंचायतों से आए दर्जनों स्वच्छता कर्मी भाई-बहनों एवं पर्यवेक्षकों को फूलमाला और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में मौजूद पत्रकार बंधुओं एवं गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी बिनोद आशीष ने कहा—“आजादी के 79 वर्ष बीत जाने के बाद भी सफाईकर्मी भाई-बहनों को वह सम्मान नहीं मिल पाया है, जिसके वे असली हकदार हैं। वे हमारे गांव-शहर की गंदगी तो साफ करते हैं, लेकिन हम सब अपने विचारों की गंदगी को साफ नहीं कर पाते। ऐसे में ‘आज़ाद आलमनगर अभियान’ की परिकल्पना इसी सोच से की गई है कि गरीब, वंचित और श्रमजीवी वर्ग का सार्वजनिक सम्मान हो।

जब समाज के बौद्धिक और आर्थिक रूप से संपन्न लोग कमजोर वर्गों का दिल से सम्मान करेंगे, तभी भाईचारा कायम रहेगा और समाज बापू के सपनों के रामराज्य की ओर अग्रसर होगा।”इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार ‘खुशबू’ ने भी कहा—“स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है, क्योंकि उनकी मेहनत से ही हम सभी स्वच्छ और स्वस्थ माहौल में जी पाते हैं । कार्यक्रम में संरक्षक सत्यप्रकाश गुप्ता ‘विदुर’, सचिव संजय कुमार सुमन, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार ‘खुशबू’, कृष्ण जी, जवाहर चौधरी, त्रिभुवन कुमार, अमित झा, शिवम कुमार, सिंटू कुमार, पर्यवेक्षक यासिर हमीद, पत्रकार मनीष गुप्ता ‘अकेला’, कुमार साजन, शहंशाह कैफ, ब्यूरो चीफ गुलफराज शेख़, समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।