मिनजानिब तहफ्फुजे नामूसे रिसालत एक्शन ट्रस्ट T.N.R.A.T के द्वारा पनवाड़ी में हजरत ख्वाजा गरीब नवाज का 812 वा उर्स पाक मनाया गया जिसमें सभी नगर पनवाड़ी की आवाम का लंगर (भोज) कराया गया पनवाड़ी कस्बे में यह कमेटी हमेशा नगर में मुसीबत और अच्छे कामों के लिए तत्पर रहती है सैकडो की संख्या में इस कमेटी में युवा वर्ग जुड़ा है जिनकी सफलता के चर्चे बने रहते है इसी क्रम में लंगर मे बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और ख्वाजा गरीब नवाज का लंगर चखा तथा लंगर के ठीक बाद नात, तकरीर की महफिल भी सजाई गई जिसमें पनवाड़ी की हस्ती कारी अबू बक्र सहित, शहवाज इस्माईली, हाफिज सोहिल इस्माईल, हाफिज मुजम्मिल इस्माईली, नवीद अंसारी, सोहिल रज़ा, समीम इस्माईली, इंजमाम इस्माईली, हिफाज़त इस्माईली, समीर अंसारी, समीर कुरैशी, फरहान इस्माईली, साहिल रंगरेज, अनीस इस्माईली, शालू इस्माईली, जुबेर सौदागर, इशहक इस्माईली, शाहरुख इस्माईली, अरबाज इस्माईली, फईम कुरैशी, अफसर बैग आदि मौजूद रहे ।
Read more – अयोध्या रामलला का सिंहासन तैयार, सोने से मढ़ा होगा भगवान का आसन, इसकी खूबियां जानें