
5G को लेके देश मे कई विवाद खड़े हो चुके और कई लोगों में 5G को लेके कई सारे सवाल व असमंजस की स्तिथि है।कई बार इसको लेके अफवाह भी फैलाई गयीं है और कोरोना के समय मे लोगो केमन 5G को लेके डर का माहौल है।ऐसे में 5G को लेके एक और विवाद खड़ा हो गया है।
दरअसल, अभिनेत्री जूही चावला 5G को लेके कोर्ट पहुँच गयी हैं और एक नए विवाद को जन्म दे दिया।जूही चावला ने दिल्ली हाइकोर्ट में 5G के खिलाफ याचिका दर्ज की गई है।याचिका में देश के नागरिकों पर 5G ट्रायल(trial) के भूरे प्रभाव के बारे में अदालत को अवगत कराया गया है अथवा पूरी जांच के बाद ही इसके ट्रायल को आगे बढ़ने के लिए कहा गया है।
क्या है पूरा मामला?
जैसे कि हमने आपको पहले बताया 5G को लेके देश मे कई बार विवाद खड़े हो चुकें है और इसका प्रमुख कारण है 5G से होने वाला रेडिएशन(radiation)।दरअसल लोग मानते हैं कि 5G से काफी मात्रा में रेडिएशन निकलता है जो कि न केवल पशु-पक्षियों बल्कि मनुष्यों के लिए भी खतरनाक है।
लोगो का तो ये भी मानना है कि 5G से बच्चों के मस्तिष्क नमे गहरा असर पड़ता है व वृद्धों के लिए ये किसी श्राप से कम नही।अब ये सभी बातें या तो अफवाह के रूप में फैलाई गयीं है या फिर लोगो की अपनी निजि सोंच है।अभी तक विश्व के किसी भी वैज्ञानिक ने इनमे से किसी भी बात की पुष्टि नही की।
इसी प्रकार जूही चावला का भी मानना है कि हमें नई टेक्नोलॉजी(technology) को जरूर अपनाना चाहिए पर जन-जीवन को हानि पहुंचा कर नही।उनका पक्ष ये है कि 5G को लागू या उसके ट्रायल को मंजूरी देने से पहले इस बात पर गहराई से अध्यन व शोध होना चाहिए कि 5G से किसी भी प्रकार से मानव जाति,पशु-पक्षियों,वनस्पतियों और पर्यावरण को किसी भी प्रकार से हानि या नुकसान न हो।
भारत मे क्या हैं 5 कि स्तिथि?
जहां कई देशों में 5G सेवा शुरू भी हो गयी है भारत मे इसे पूरी तरह से शुरू होने में 2-3 साल लग सकते हैं।भारत मे 5G अभी बहुत शुरुआती प्रक्रिया में हैं और अभी कुछ सप्ताह पहले ही इसके ट्रायल को मंजूरी दी गयी।अभी इसके ट्रायल शुरू होने में थोड़ा समय है।हालांकि कंपनियों ने अपनी तरफ से 5G को लेके पूरी तैयारी कर ली हैं।
Read Also-
चीन की बढ़ती बूढ़ी आबादी को देखते हुए जिनपिंग ने लागू की तीन बच्चे पैदा करने वाली योजना