मध्यप्रदेश की धरोहर स्थली खजुराहो में ‘‘50वाँ खजुराहो नृत्य समारोह’’ 20 फरवरी से होने जा रहा है। 20 से 26 फरवरी, 2024 तक होने वाले इस समारोह के ‘‘स्वर्ण जयंती वर्ष’’ को और अधिक ”दिव्य एवं भव्य” बनाने के लिए ‘‘कथक कुम्भ’’ का भी आयोजन किया जाएगा।

कत्थक कुंभ का होगा आयोजन
खजुराहो कत्थक कुंभ में एकसाथ 1600 से अधिक कलाकार नृत्य की प्रस्तुति देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे। इसमें 25 देशों के एम्बेडसर भी शामिल होंगे। रोमांच प्रेमियों के लिए स्काई ड्राईविंग भी 20 से 25 फरवरी के बीच होगी। जिसमें कैम्पिंग, ट्रेल जॉय राइड, वाटर एडवेंचर, स्पीड बोट, बनाना राइड, शिकारा बाइड, राफ्टिंग, विलेज टूर, ई-बाइक टूर, रानेह फॉल टूर, दतला पहाड़, सेगवे टूर, खजुराहो नाईट टूर, फॉर्म टूर जैसी एक्टिविटी का मजा भी टूरिस्ट ले सकेंगे।