मध्य प्रदेश / 4जी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2023 का आयोजन असम, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, नागालेण्ड एवं त्रिपुरा में 17 से 29 फरवरी, 2024 तक किया जा रहा है। प्रदेश के खिलाड़ियों ने चार पदक हासिल किए। इनमें जूडो में 1 रजत और 2 कांस्य तथा एथलेटिक्स में 1 रजत पदक प्राप्त हुआ। वहीं, बॉक्सिंग में मलिका मोर ने फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर पदक की दावेदारी मजबूत कर ली है।
BREAKING NEWS
अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी ” भारतीय संस्कृति में कुम्भ पर्व की परम्परा और प्रयाग कुंभ “में डॉ वंदना गुप्ता सम्मानितआमला पत्रकार परिवार एवं मीडिया संगठन मध्यप्रदेश भोपाल एवं प्रेस क्लब वर्किंग जर्नलिस्ट ने ज्ञापन सौंपासेक्टर हनोता पटकुई में एएनएम ऊषा रैकवार के सेवानिवृत्ति होने पर बुंदेली अंदाज में विदाई समारोह हुआ आयोजितमध्यप्रदेश गौरव अवार्ड 2025 में बैतूल जिला अध्यक्ष राकेश सिंह होंगे शामिल*महापौर ने खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ किया
Contact us
Download App
Follow us on
© 2024 Copyrights Reserved | Mp News | Hosted by Webmitr Digital Services Pvt. Ltd.