सागर/म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. सागर वृृत्त के अंतर्गत वितरण केन्द्र एवं जोन स्तर पर 24 दिसंबर मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई शिविरों में कुल 148 शिकायतें आई जिनमे से 131 का मौके पर शिविरों मे समाधान किया गया।
अधीक्षण अभियंता डी.एन.चौकीकर ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर संभाग के अन्तर्गत चार जोनो एवं वितरण केन्द्र स्तर पर विद्युत उपभोक्ताओ के गलत मीटर रीडिंग, मीटर बंद, अधिक बिल एवं रीडिंग नही लिये जाने संबंधी शिकायतो को सुनने एवं उपभोक्ताओ की समस्याओ के समाधान और निराकरण हेतु प्रति मंगलवार को जनसुनवाई शिविर आयोजित किए जाते है। सागर वृत्त के अनुभाग अधिकारी डी.पी. प्रजापति ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस सप्ताह कुल 148 शिकायतें आई जिनमे से 131 का मौके पर ही शिविरों मे ही समाधान किया गया, बकाया 17 शिकायतो का समयावधि मे निराकरण किया जावेगा । नगर संभाग के अंतर्गत 04 जोनो मे आई 43 शिकायतो मे से 27 का मौके पर ही समाधान किया गया बची 16 का निर्धारित समयावधि मे निराकरण किया जावेगा। संचा./संधा. संभाग सागर ग्रामीण के अंतर्गत 25 मे से 25, रहली के अंतर्गत 22 मे से 22, बीना 16 मे से 16 का मौके पर समाधान किया गया। खुरई संभाग के अंतर्गत 19 मे 18 का समाधान केवल 1 बाकी एवं बंडा संभाग के अंतर्गत 23 मे से 23 शिकायतो का शिविरों में मौके पर ही समाधान कर निपटारा किया गया।

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":815583,"total_draw_actions":27,"layers_used":2,"brushes_used":1,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1,"draw":2},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}