12 जुलाई दीपक मेमोरियल एकेडमी, मकरोनिया में होगा सागर ड्रीम्स म्यूजिकल इवेंट का प्रथम आयोजनमेघ मल्हार थीम पर तैयार करें गीत10 जुलाई को स्क्रीनिंग के पश्चात चयनित गायक देंगे प्रस्तुति
सागर/ डिस्ट्रक्ट आर्कियोलॉजी, टूरिज्म एंड कल्चरल काउंसिल, सागर के अंतर्गत बनाए गए 'सागर ड्रीम्स' प्लेटफार्म के तहत म्यूजिकल इवेंट का प्रथम आयोजन 12 जुलाई 2024 को दीपक मेमोरियल एकेडमी, मकरोनिया में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन की थीम 'मेघ मल्हार' रखी गई है। जिसमें गायक वर्षा ऋतु से संबंधित, सावन से संबंधित गीत, गजल , ठुमरी, लोक संगीत आदि की प्रस्तुति दे सकेंगे। इच्छुक गायक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdkXgJQZ9yaOIco3xTh8Ob4eenJ37a1VRIrIu3Y41Mh5aqEnQ/viewform लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर 10 जुलाई को सागर कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 218 में दोपहर 1:00 बजे स्क्रीनिंग के लिए पहुंच सकते हैं। इसके पश्चात तय मापदंडों के अनुसार चयनित गायक 12 जुलाई 2024 को आयोजित किए जाने वाले इवेंट में अपनी प्रस्तुति दे सकेंगे। स्क्रीनिंग के लिए आने वाले गायक 50 रुपए की न्यूनतम फीस देकर रजिस्ट्रेशन पूर्ण करा कर स्क्रीनिंग में भाग ले पाएंगे। बता दें कि इस इवेंट में भाग लेने के लिए तीन ऐज ग्रुप निश्चित किए गए हैं। जिसमें पहला 6 से 14 वर्ष, दूसरा 15 से 30 वर्ष तथा तीसरा 31 वर्ष से अधिक आयु सीमा का ग्रुप बनाया गया है। एडीएम एवं डीटीपीसी के नोडल श्री रुपेश उपाध्याय ने जिले वासियों से इस आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की है। उक्त संबंध में अधिक जानकारी के लिए कलेक्टर सागर , पीआरओ सागर, जनसंपर्क सागर , डीएटीसीसी के फेसबुक , एक्स और इंस्टाग्राम पेज पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही 7000438382/ 87706 17263 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।