
किसी देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री की सुरक्षा सबसे ज्यादा कड़ी होती है और सैकड़ों सैनिकों व बॉडीगार्ड्स का समूह राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री कीसुरक्षा में हर वक्त तैयार रहते हैं।जाहिर है कि राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री किसी भी देश का सबसे सुरक्षित व्यक्ति होता है ऐसे में उसको कोई छू भी नही सकता लेकिन हैती में एक ऐसी घटना सामने आई है जो किसी काल्पनिक कहानी से कम नही लगती।दरअसल हैती के राष्ट्रपति को घर में घुसकर मार दिया गया।
दुनिया मे मचा हड़कंप
राष्ट्रीपति और प्रधानमंत्री और हमला कोई नई बात नही हुई है बड़े से बड़े देशों से लेकर छोटे से छोटे देशों से ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिसमे देश के किसी बड़े पद के मंत्री या राष्ट्राध्यक्ष पर हमला हुआ हो लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी देश के राष्ट्रपति को घर मे घुसकर मार डाला गया हो।इस खबर से पूरी दुनिया मे हड़कम्प मचा हुआ है।हैती के प्रधानमंत्री के मुताबिक की इस घटना को तड़के सुबह अंजाम दिया गया।बता दें कि राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी भी थी और उनको भी गोली लगी थी लेकिन पत्नी के जान बच गयी जबकि राष्ट्रपति जोवेनल मोइसी(Jovenel Moïse) की मौत हो गयी।
हैती की राजधानी में हिंसा व तनाव का माहौल
बता दें की हैती एक गरीब देश है व ये देश भी ज्यादातर कैरिबियाई देशों की तरह अस्थिर है।देश मे कई समूह है जो हिंसा व तनाव फैलाते रहते हैं।लेकिन अभी कुछ दिनों से हैती की राजधानी में तनाव बढ़ गया था।अभी कुछ दिन पहले ही राजधानी में गोलाबारी में करीब 15 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी।राजधानी में कई ऐसे समूह हैं जो आपस मे भिड़ जाते हैं और तनाव की स्थिति की पैदा हो जाती है।इन्ही समूह में से एक समूह है फैंटम 509(Fantom 509) जिसको गोलाबारी का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
Read Also:
चीन ने गगनचुंबी इमारतों पर लगाया प्रतिबंध, सुरक्षा को लेकर उठाया ये कदम