
सिवनी टैक्स चोरी के आशंका में सिवनी जिले की चार मोबाइल दुकानों पर सोमवार दोपहर जीएसटी की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी से जिले के सभी बाजारों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने चारों दुकानों पर घंटों छानबीन कर टैक्स चोरी से जुड़े कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। जिन दुकानों पर कार्यवाही की गई उनमें शहर के बैनगंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्थित नवल मोबाइल और मोहित मोबाइल, भैरोगंज स्थित नॉवेल्टी कलेक्शन, बुधवारी बाजार स्थित नावेल्टी मोबाइल शामिल हैं।
कच्चे बिल पर बेच रहे थे मोबाइल : बताया जा रहा है कि सभी मोबाइल दुकानों पर काफी लंबे समय से ग्राहकों को कच्चे बिल पर मोबाइल बेचकर जीएसटी की चोरी की जा रही थी।
यही नहीं, जीएसटी के अधिकारियों के अनुसार सभी मोबाइल दुकानों पर बिना बिल के खरीदी किए गए महंगे मोबाइल ग्राहकों को बिना पक्के बिल दिए ही बेचे जा रहे थे। इस तरह खरीदी-बिक्री दोनों में ही जीएसटी की चोरी कर शासन को नुकसान पहुंचाया जा रहा था।
लाखों रुपये के कर चोरी की आशंका : जीएसटी की टीम को लंबे समय से सभी मोबाइल दुकानों में बिना बिल दिए ही महंगे मोबाइल बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। लाखों रुपये टैक्स की चोरी की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद जीएसटी की संयुक्त टीम ने सोमवार को सिवनी जिला मुख्यालय स्थित चारों मोबाइल दुकानों पर पहुचकर कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी है कि घंटों चली कार्रवाई में अधिकारियों को टैक्स चोरी और मोबाइल खरीदी-बिक्री से जुड़े कागजात मिले हैं, जिन्हें जब्त कर आगे की जांच की जा रही है। चारों मोबाइल दुकानों पर लाखों रुपए की टैक्स चोरी की बात सामने आ रही है।
GST विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में जिला GST TAX अधिकारी वीरेंद्र कोरी से मोबाइल पर कई बार संपर्क करने का कोशिश की। लेकिन संबंधित अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया।
यह भी पढ़ें