जैसे जैसे दुनिया में वैक्सीनेशन तेजी से हो रहा है वैसे वैसे कोरोना कमजोर पड़ रहा है।जहां बड़े देशों अभी थोड़ी दिक्कतें है तो वहीं इंद्रजाल बनेगा ड्रोन का काल आबादी वाले छोटे देश अब कोरोना महामारी को लगभग हर चुके हैं।कई छोटे देशों ने अपने नागरिकों को कोरोना के नियमों में ढील देने की इजाज़त देना शुरू कर दिया है यानी अब लोग बिना मास्क के घूम सकते है और अन्य कोविड नियमों में भी ढील दे सकते हैं।इसी कड़ी में सिंगापोर में अपने देश मे कोरोना महामारी को एंडेमिक की तरह हैंडल करना शुरू कर दिया है।
क्या है एंडेमिक?
‘एंडेमिक'(Endemic) शब्द को दो शब्दों एन्ड यानी ‘अंत’ और पेंडेमिक यानी ‘महामारी’ को जोड़ के बनाया गया है जिसका साधारण भाषा मे अर्थ समझें तो “महामारी का अंत” होता है।लेकिन एंडेमिक शब्द का वास्तविक अर्थ होता है- एक ऐसी बीमारी जो पूरी तरह से खत्म नही हुई लेकिन अब उसकी उपस्थिति न बराबर है और उसको फैलने से रोक जा सकता है।मलेरिया,फ्लू जैसी बीमारियों को एंडेमिक का दर्जा दिया जाता है।सिंगापोर में अब ना के बराबर कोरोना के केस आ रहें है और वहाँ वैक्सीनेशन भी लगभग पूरा हो चुका है जिसके बाद वहां की सरकार ये मान के चल रही है कि उनके देश के कोरोना महामारी का अंत हो चुका है।इसीलिए अब सिंगापोर की सरकार कोरोना के रोज के मामलों को आधिकारिक तौर पर रिकॉर्ड नही करेगी।
WHO ने कहा नही खत्म होगा कोरोना
विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) पहले ही कह चुका है कि कोरोना महामारी अभी खत्म नही होगी और वैक्सीनेशन के बावजूद भी इसका खतरा बना रहेगा।सिंगापोर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी इस बात को माना है कोरोना अभी इतनी जल्दी खत्म नही होगा लेकिन सिंगापोर की सरकार अब इसके लिए नया रोडमैप तैयार करेगी जिसमे कोरोना को सामान्य फ्लू की तरह ट्रीट किया जाएगा।
समुद्र में लगी आग,मेक्सिको की खाड़ी में दिखी ‘आग की आंख’, से दुनिया हैरान