मध्य प्रदेश के कुल 7 जिलों में लॉकडाउन लगाया गया.
देशभर के कई राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी लगातार कोरोना ( Corona In Madhya Pradesh) के मामले बढ़ रहे हैं. जिसके चलते राज्य सरकार कड़े फैसले ले रही हैं. कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होने की वजह से अस्पतालों (Hospitals) में बिस्तर बढ़ाए जाएंगे. इसके साथ बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगौन और रतलाम में रविवार को लॉकडाउन (Lock down) बढ़ाया गया था. वहीं होली को लेकर राज्य सरकार ने सार्वजनिक रूप से त्योहार मनाने पर पाबंदी लगाई है.
मध्य प्रदेश के कुल 7 जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. अभी सिर्फ भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रविवार का लॉकडाउन रहता है. सार्वजनिक कार्यक्रमों से कोरना संक्रमण का खतरा ज्यादा है जिसके चलते ऐसे शहर जहां औसत 20 से ज्यादा मरीज हैं, वहां शादी में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. इसके साथ ही जिम, सिनेमाघरों को भी बंद रखने का फैसला लिया गया है. वहीं रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर रोक रहेगी. रेस्टोरेंट से सिर्फ टेक अवे और होम डिलिवरी जारी रहेगी
धर्मस्थलों पर जिला प्रशासन करेगा फैसला
धर्मस्थलों और रोजाना रात्रि लॉकडाउन का समय रात 10 बजे से रात 8 बजे करने को लेकर फैसला जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी पर छोड़ा गया है. मध्यप्रदेश में मंगलवार को 1502 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2,78,577 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 4 मरीज की मौत हुई है, जिससे मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,912 हो गया है. भोपाल में पिछले 24 घंटों में 362 नये मरीज मिले हैं, यह आकड़ा पिछले तीन माह में 4 गुना बढ़ गया है. भोपाल में ही एक्टिव मरीजों की संख्या 2500 से अधिक है.