
भारत मे वैक्सीन को लेके शरुआत से लोगों के मन मे असमंजस की स्थिति थी लेकिन बड़े बड़े नेताओं,हस्तियों व डॉक्टरों के वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों के मन मे वैक्सीन को लेके कुछ हिचकिचाहट कम हुई और लोगों ने वैक्सीन लगवाना शुरू कर दिया है।लेकिन आये दिन वैक्सीन को लेके कोई न कोई ऐसा दावा कर देता है कि लोग फिर से असमंजस की स्तिथि में पड़ जाते हैं।अब ऐसा ही एक विचित्र दावा महाराष्ट्र के एक बुजुर्ग ने किया है जिसके बाद डॉक्टर तक हैरत में है।
दरअसल महाराष्ट्र के नासिक से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहाँ एक आदमी ने अजीब सा दावा किया है कि वैक्सीन लगवाने के बाद उनका शरीर चुम्बक बन गया है और सिक्के व छोटे स्टील के बर्तन जैसे चम्मच आदि उनके शरीर से चिपक जाते हैं।अब इसके बाद से कई लोगों के मन मे वैक्सीन को लेके एक भर फिर से भ्रम से फैल गया है व डॉक्टर्स भी इसको लेके आश्चर्यचकित हैं।
जाने क्या है पूरा सच?
महाराष्ट्र के नासिक में रहने वाले अरविंद जगन्नाथ सोनार ने यह दावा किया है कि वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाने के बात उनके शरीर मे चुम्बकीय शक्ति उत्पन्न हो गयी है जिसके चलते लोहे व स्टील के छोटे बर्तन व सिक्के उनके शरीर से आसानी से चिपक जाते हैं।आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही अरविंद ने वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाई है।
इसको प्रमाणित करने के लिए उन्होंने एक वीडियो भी बनाया है जिसमे उनके शरीर से सिक्के,स्टील के छोटे बर्तन आदि चिपके हुए दिखाई दे रहे हैं जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।इस वीडियो को देखने के बाद तमाम डॉक्टर्स व विषेसज्ञ हैरत में पड़ गए हैं तथा ये मामला उनके लिए किसी पहेली से कम नही है।
जिले के प्रमुख डॉक्टर्स इसपर शोध व जांच कर रहें है और उन्होंने अभी इसपर टिप्पड़ी करने से इनकार कर दिया है।अब इस मामले की रिपोर्ट महाराष्ट्र सरकार को भेजी जाएगी व अगले आदेश के बाद ही आगे की जांच की जाएगी।
Read Also-
जम्मू कश्मीर में 8.5km लंबी टनल बनकर तैयार,गेम चेंजर होगी साबित