तंबाकू एक ऐसा पदार्थ है जो कि मानव के सम्पूर्ण जीवन को नष्ट कर सकता है और एक बार यदि इसकी लत लग गयी तो उसे छुड़ाना बहुत मुश्किल होता है।तंबाकू न सिर्फ कैंसर बल्कि और कई अन्य जानलेवा बीमारियों का कारण बनता है।तंबाकू के सेवन से मानव अपना सामाजिक और पारिवारिक जीवन को भी खतरे में दाल देता है।
हर साल लाखों लोग तंबाकू के सेवन से अपनी जान गंवा देते हैं और कई लोग जीवन भर के लिए किसी न किसी लाइलाज़ रोग से ग्रसित हो जाते हैं।तंबाकू से मानव जाति को बचाने के लिए अथवा लोगो को जागरूक करने के लिए हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस(World No Tobacco Day) मनाया जाता है।
जानिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस के बारे में सब कुछ!
विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने की घोषणा साल 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) द्वारा की गई थी परंतु पहला विश्व तंबाकू निषेध दिवस साल 1988 को 7 अप्रैल के दिन मनाया गया था।31 मई 1988 को एक बार फिर से प्रस्ताव पारित हुआ जिसमें ये फैसला लिए गया कि अब से प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाएगा।
इसके मनाने का मूल उद्देश्य लोगो को जागरुक करने एवं उन्हें तंबाकू के अनगिनत नुकसानों के बारे में बताना है।दुनियाभर में कई कार्यकम, प्रदर्शनी व हेल्थ कैम्प आयोजित किये जाती हैं जिसमे लोगों को इसकी लत से छुटकारा पाने के उपाय बताए जाते हैं।इसका एक और उद्देश्य है तंबाकू से होने वाले खतरों से निपटने के लिए व इससे होने वाली गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए पूरे विश्व को एक साथ लाना व मिलकर विश्व से इसका सफाया करना।
क्या है इस बार की थीम ?
विश्व तंबाकू निषेध दिवस का हर साल एक नया थीम होता है और उसी थीम पर लोगो को जागरूक व अवगत कराया जाता है।थीम के अनुसार ही दुनिया भर में कार्यकम आयोजित होते हैं।इस साल भी विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2021 की एक नयी थीम रखी गयी
इस साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2021 की थीम है—-कमिट टू क्विट(Commit To Quit)!
Read Also:
अमेरिकी इतिहास की सबसे शर्मनाक घटना,अमेरिका क़े परमाणु हथियारों और ठिकानों का रहस्य दुनिया क़े सामने