
दुनिया के सबसे महान फुटबॉलर और सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो(Cristiano Ronaldo) इस वक्त पूरी दुनिया मे चर्चा का विषय बने हुए हैं।उन्होंने एक ऐसा काम किया है कि न सिर्फ उनकी पूरी दुनिया मे सराहना हो रही है बल्कि उनके इस छोटे से काम से कोका कोला(Coca Cola) को कुछ घंटों में ही अरबों डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल रोनाल्डो ने हाल में चल रहे यूरो कप 2020(Euro Cup 2020) की एक प्रेस वार्ता के दौरान उनके सामने रखी हुई कोका कोला की दो बोतलों को हटाकर अलग किनारे रख दिया था।बस फिर क्या था उनके इस छोटे से काम से सॉफ्ट ड्रिंक्स निर्माता कोका कोला को 4 अरब डॉलर का भारी भरकम नुकसान झेलना पड़ा।
रोनाल्डो दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंसानों में से एक है और पूरी दुनिया मे उनके करोड़ो फॉलोवर्स है व लाखों करोड़ों लोग उनको अपना आदर्श मानते हैं।ऐसे में उनके द्वारा की गई कोई भी गतिविधि का असर पूरी दुनिया पे पड़ता है और ठीक ऐसा इस बार भी हुआ।जैसे ही रोनाल्डो का कोका कोला की बोतल को हटाने वाला वीडियो सामने आया कोका कोला कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली और देखते ही देखते कंपनी की मार्केट वैल्यू 4 अरब डॉलर तक गिर गयी।
क्यों हटाई रोनाल्डो ने कोका कोला की बोतल?
रोनाल्डो दुनिया के सबसे फिट इंसानो की श्रेड़ी में आते हैं व उन्हें ऐसी कोई भी चीज नही पसंद जिसका स्वस्थ पे बुरा असर पड़ता हो।यही कारण है कि वे सॉफ्ट ड्रिंक्स व अन्य ऐसे चीजों से दूर रहते है व कभी भी इनका प्रचार नही करते।
अब चूंकि कोका कोला यूरो कप 2020 का प्रायोजक है इसलिए टेबल पर उसकी बोतलें रखी गयीं थी।अब कोका कोला की बोतलों को देखकर रोनाल्डो थोड़ा गुस्से में आ गए और यह कहते हुए बोतलों को किनारे कर दिया कि “हमें कोल्ड ड्रिंक नही बल्कि पानी पीने की आदत डालनी चाहिए”।