मध्य प्रदेश सरकार का रेमडेसिविर इंजेक्शन ले जा रहा विमान ग्वालियर में गुरुवार रात उतरते वक्त तकनीकी खराबी के कारण रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान के पायलट और सह-पायलट को हादसे में मामूली चोटें आई हैं।

ग्वालियर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने ‘mpnews.live को बताया कि हादसा ग्वालियर के महाराजपुर हवाईअड्डे पर बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। उन्होंने कहा कि यह विमान उतरते वक्त रनवे से थोड़ा सा फिसल गया।
सांघी ने बताया कि पायलट एवं सह पायलट को मामूली चोटें आई हैं। वे दोनों सुरक्षित हैं और इंजेक्शन भी सुरक्षित हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शनों की प्रदेश में चल रही कमी के चलते जल्द से जल्द कोविड-19 के मरीजों को यह इंजेक्शन मुहैया कराने के लिए इस विमान को सेवा में लगाया था।
Read Also-
एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा,भारत को झेलनी पड़ सकती है कोरोना की तीसरी लहर