
मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस महामारी के 7571 नए केस सामने आने के साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 724279 पहुंच गई है। मध्य प्रदेश में यह लगातार छठवां दिन है जब संक्रमण के 10000 से कम नए केस सामने आए हैं।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 72 व्यक्तियों की मौत हुई है। राज्य में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 6,913 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1548 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1241, ग्वालियर में 376 एवं जबलपुर में 301 नए मामले आए।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल 724279 संक्रमितों में से अब तक 617396 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 99970 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को कोविड-19 के 11973 रोगी स्वस्थ हुए हैं।
Read Also-
कोरोना मरीजों के लिए DRDO की 2 डीजी दवा अगले हफ्ते 10 हजार खुराक होंगी लॉन्च।