भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और अभी भले ही कोरोना की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था थोड़ी धीमी रफ्तार से बढ़ रही हो लेकिन फिर भी India की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबरों की कमी नही है।भारत की अर्थव्यवस्था से जुड़ी सबसे अच्छी खबर यह है कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार(Indian Forex Reserves) लगातार बढ़ रहा है और अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है।
भारत ने रूस को पछाड़ा
अभी एक हफ्ते पहले ही भारत के विदेशी मुद्रा भंडार ने 600 अरब डॉलर का आंकड़ा अपने इतिहास में पहली बार पार करके दुनिया को चौंका दिया था।अभी तक भारत सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा भंडार वाले देशों की सूची में 5वें स्थान और था पर अब एक हफ्ते बाद ही India के विदेशी मुद्रा भंडार में 3 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है जिसके बाद India ने रूस को पछाड़ते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया है।
भारत मे बम्पर विदेशी निवेश
भारत का बाजार इतना बड़ा व इतना आकर्षक है कि कोरोना के बावजूद विदेशी निवेशक India मे जमकर निवेश कर रहे हैं।उन्हें भारत की अर्थव्यवस्था पे पूरा भरोसा है इसलिए India के विदेशी मुद्रा भंडार के बढ़ने का एक प्रमुख कारण विदेशी निवेश है।
जहाँ India मे एक तरफ बम्पर निवेश हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ India के निर्यात(export) लगातार बढ़ रहा है जिससे की India के पास विदेशी पैसा आ रहा है।विशेषज्ञों का कहना है कि यदि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार इसी गति से बढ़ता रहा तो वो दिन दूर नही जब भारत आए विदेशी मुद्रा भंडार एक खरब के पार चला जाए और ऐसा होते ही भारत एक बहुत बड़ी आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरेगा।दिन प्रतिदिन भारत एक नई शक्ति के रूप में अपने आप को सथापित कर रहा हे।जल्द हे महाशक्ति बनने जा रहा हे।