आज पूरी दुनिया मे भारत का प्रभाव अगर बढ़ रहा है तो इसका कारण भारतीय ही तो हैं।दुनियाभर में रह रहे भारतीय अपनी काबलियत और अपने हुनर से न सिर्फ अपना बल्कि भारत का नाम पूरी दुनिया मे ऊंचा कर रहे हैं।अभी तक तो भारत के युवा ही अपना लोहा पूरी दुनिया में मनवा रहे थे लेकिन अब भारत के बच्चे भी भारत का परचम पूरी दुनिया मे लहरा रहें हैं।अभी हाल ही में भारतीय मूल की एक बच्ची को अमेरिका में सम्मानित किया गया है।
दरअसल उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की बेटी मनस्वी राजेंद्र को ‘प्रेजिडेंट एजुकेशन अवॉर्ड 2021′(President Education Award 2021 ) से नवाजा गया है।आपको बता दें कि मनस्वी को ‘कोर्स ऑफ़ स्टडीज'(Course Of Studies) की पढ़ाई में बेहतरीन शैक्षिक रिकॉर्ड के लिए न्यूयॉर्क में ‘अवॉर्ड फॉर एजुकेशनल एक्सीलेंस'(Award For Educational Excellence) से सम्मानित किया गया है।बताते चलें कि मनस्वी राजेंद्र न्यूयॉर्क में रिकर हिल एलीमेंट्री स्कूल में पढ़तीं हैं।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की जमकर तारीफ
व्हाइट हाउस द्वारा जारी किए गए पत्र के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मनस्वी राजेंद्र की खूब तारीफ की।उन्होंने मनस्वी की तारीफ करते हुए उसे ‘लीडर्स ऑफ द फ्यूचर'(Leaders of the Future) कहा है।मनस्वी के माता-पिता साल 2007 से ही अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रह रहे हैं।