भारतीय जवानों के साहस और वीरता की गूंज पूरी दुनिया मे सुनाई देती है।भारतीय जवानों की जा जाने कितनी वीर गाथाएं पूरी दुनिया मे मशहूर है।जब बात साहस और वीरता की होती है तब चाहे भारतीय सेना हो,भारतीय नौसेना हो,भारतीय वायुसेना हो या भारतीय तटरक्षक बल हो इनका कोई मुकाबला नही।अब एक बार फिर से ऐसी वीरता का प्रदर्शन भारतीय तटरक्षक बल द्वारा किया गया है।
दरअसल मुम्बई तट के पास बेहद खराब मौसम होने की वजह से एक व्यपारिक नौका समुद्र में बुरी तरह से फस गयी थी और डूबने की कगार पे थी।इस नौका में करीब 16 लोग सवार थे और इन सभी की जान खतरे में थी बस फिर क्या था भारतीय तटरक्षक बल तुरंत एक्शन में आई और पहुँच गयी एक एक जिंदगी को बचाने।भारतीय तटरक्षक बल ने मौत से दो दो हाथ लेते हुए मंगलम नौका से सभी 16 सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया।
क्या है पूरा मामला?
मुम्बई में इस समय भारी बारिश हो रही है और समुद्री इलाकों में मौसम बेहद खराब रहता है।जब एम वी मंगलम जहाज मुम्बई के रेवदंडा बंदरगाह से तीन किलोमीटर की दूरी पर था तब जहाज के सेकेंड ऑफिसर ने मुम्बई स्थित अधिकारियों को सूचना दी थी कि यहाँ की स्थिति बेहद खराब है एयर जहाज किसी भी वक्त डूब सकता है।
सूचना मिलते ही भारतीय तटरक्षक बल ने दमन से दो चेतक हेलीकॉप्टर और मुम्बई से सुभद्रा कुमारी चौहान पोत को बचाव अभियान के लिए रवाना कर दिया।भारतीय तटरक्षक बल के जवानों ने अपनी बहादुरी वीरता व शौर्य से बेहद विपरीत परिस्थितियों में भी हर एक जान को सुरक्षित बचा लिया।