[wpdts-date] |

BREAKING NEWS

उपमुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल से महापौर श्रीमती संगीता तिवारी मिली गिरधारीपुरम की सड़क को लेकरराष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फार यूनिटी का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149 वी जन्म जयंती मनाई गयीयातायात व्यवस्था में करें सहयोग सागर पुलिस की जनता एवं दुकानदारो से अपील यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों एवं अतिक्रमण कर रोड पर दुकान लगाने वालों के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाईसागर पुलिस -धनतेरस एवं दीपावली पर्व को दृष्टिगत् रखते हुये दिनांक- 29/10/24 से 30/10/24 तक सागर नगर (कटरा क्षेत्र) में प्रातः 08-00 बजे से रात्रि 22-00 बजे तक आमजन को इस अवधि में सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु सभी तीन पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों का कटरा क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।भोपाल रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों के साथ रेल प्रबंधक एवं अधिकारियों की संपन्न हुई संयुक्त बैठक l