दुनिया बहुत तेजी से क्रिप्टो करेंसी की तरफ बढ़ रही है और इसके साथ कि इनकी क़ीमतें भी।अक्सर हम लोग बिटकॉइन के बारे में सुनते है,ये बिटकॉइन और कुछ नही बल्कि एक क्रिप्टो करेंसी है । इस वक्त दुनिया मे दो क्रिप्टो करेंसी-बिटकॉइन(Bitcoin) व एथेरेम(Ethereum) ही सबसे प्रसिद्ध व सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली क्रिप्टो करेंसी हैं।
लेकिन हाल ही में इन दोनों ही क्रिप्टो करेंसी में बड़ी गिरावट देखने को मिली ही जिससे कि निवेशकों के करोड़ों पैसे डूब गए।ऐसे में जब विश्व की दो सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी में गिरावट देखने की मिली है तो दुबई ने अपनी नई क्रिप्टो करेंसी से मार्केट में हड़कंप मच दिया है।
दुबई की नई क्रिप्टो करेंसी का नाम दुबई कॉइन(डीबीआईएक्स) है और इसने मंदी के दौर से गुजर रहे क्रिप्टो बाजार को नई ऊर्जा व उम्मीद दी है।
दुबई कॉइन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मात्र 24 घण्टे में 1100 फीसदी से भी ज्यादा की बढ़त हासिल की है।
क्या है दुबई कॉइन?
दुबई कॉइन बिटकोइन कि तरह ही एक तरह की क्रिप्टो करेंसी है जिसे यूनाइटेड अरब एमिरेट्स(United Arab Emirates)की एक निजि कंपनी ने लॉन्च किया है।
इसे अरेबियनचैन टेक्नोलॉजी(Arabianchain Technology) नामक कंपनी ने लॉन्च की है और ये अरबी दुनिया की पहली क्रिप्ट करेंसी है।
क्रिप्टो डॉट कॉम एक्सचेंज (Crypto.com Exchange ) पर कारोबार शुरू होते ही दुबई कॉइन में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखी गई और इसकी कीमतों से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।इस वक्त इसकी कीमत 1114 फीसदी बढ़कर 1.13 अमेरिकी डॉलर हो गयी है।
क्या है क्रिप्टो करेंसी?
क्रिप्टो करेंसी एक प्रकार की डिजिटल करेंसी(Digital Currency) जिसको तो वास्तविकता में छू नही सकते लेकिन तो इससे इंटरनेट पर वयापार के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।ये डिजिटल(digital) एवं कैशलेस(cashless) इकॉनमी को बढ़ावा देती है साथ ही इंटरनेट ट्रेडिंग(internet trading) के लिए भी एक बेहतर विकल्प है।लोग इसमे निवेश करके मोटी रकम भी कमा सकते हैं ।
Read Also:
Vitalik Buterin-27साल का लड़का जिसने भारत को दान में दिए 7 हजार करोड़,जानिए