देश की जानी मानी संस्थान प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate) को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।प्रवर्तन निदेशालय के हाल ही में दिए गए बयान के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने PNB घोटालों के आरोपी और भगोड़े नीरव मोदी,विजय माल्या व मेहुल चोकसी द्वारा बैंकों से किये गए घोटालों की रकम का लगभग 40 फीसदी हिस्सा बैंकों को वापस लौटा दिया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने इन सभी लोगो की फ़र्ज़ी कंपनियों के शेयरों को बेचकर लगभग 5800 करोड़ रुपये की राशि इकट्ठा कर बैंको को वापस सौंप दी।ED ने यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड के शेयरों को बेचकर यह राशि जुटाई गई।आपको बता दें कि ये सब करवाई ED ने पीएमएलए( मनी लांड्रिंग कानून) के अंतर्गत की थी।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कुल 9000 करोड़ से भी ज्यादा की हो चुकी है वसूली
जैसे ही इन तीनों के घोटालों का पता चला प्रवर्तन निदेशालय तुरंत सक्रिय हो गया और बड़ी ही तेजी से इन तीनों घोटालेबाजों की दुनियाभर में मौजूद हर प्रकार की संपत्ति का पता लगाया और 5800 करोड़ की ताजा वसूली के साथ ED ने अब तक 9000 करोड़ से भी ज्यादा को वसूली कर ली है।यह पूरी रकम करीब 9041.5 करोड़ रुपये है और यह इन तीनों द्वारा किये गए घोटालों की रकम का 40 फीसदी है।
18000 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति की जा चुकी है जब्त
ED के मुताबिक इन तीनों की जितनी संपत्ति अब तक कुर्क व जब्त की गई है उसकी कीमत 18000 करोड़ से भी ज्यादा है।इसमें 969 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी शामिल है।आपको बता दें कि विजय माल्या,नीरव मोदी व मेहुल चोकसी द्वारा बैंकों को करीब 22,585.83 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया था जिसका की करीब 80 फीसदी हिस्सा यानि लगभग 18000 करोड़ रुपये ED ने विभिन्न प्रकार व संसाधनों से जब्त कर लिया है।
Read Also: