भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को एक वैश्विक नेता के रूप मे ऐसे ही नही देखा जाता इसका कारण है उनकी लोकप्रियता।उनकी लोकप्रियता भारत मे तो है ही साथ ही दुनियाभर में उनको पसन्द किया जाता है।2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही उनकी छवि एक बड़े वैश्विक नेता के रूप में बदली है साथ ही उनकी नीतियों व फैसलों को पूरी दुनिया मे तारीफ होती रही है।एक बार फिर से दुनिया के नेताओं के सर्वे में भारतीय PM MODI ने बाकी सभी नेताओं को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
दरअसल अमेरिका की डेटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा निकली गयी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हाल में किये गए दुनिया भर के देशों के नेताओं के किये गए सर्वे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।आपको बता दें को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका,फ्रांस,ब्रिटेन,ऑस्ट्रेलिया,कनाडा समेत 13 देशों के राष्ट्राध्यक्षों को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है।
मोदी को मिली सर्वाधिक 66 फीसदी अप्रूवल रेटिंग
मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया मे सबसे अधिक 66 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है।आपको बताते चलें कि मॉर्निंग कंसल्ट ने यह सर्वे भारत में 2 हज़ार 126 वयस्क लोगों पर किया था जिसके बाद मॉर्निंग कंसल्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर ने प्रधानमंत्री मोदी को 66 फीसदी रेटिंग दी।हालांकि ये रेटिंग पिछली बार प्रकाशित रिपोर्ट से थोड़ी कम है।
बाकी नेताओ को क्या मिली रेटिंग?
मोदी के बाद दूसरा स्थान इटली के प्रधानंत्री को मिला है तो वहीं तीसरा स्थान मेक्सिको के राष्ट्रपति को मिला है।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को 53 फीसदी रेटिंग मिली है,कनाडा के प्रधानमंत्री को 48 फीसदी तो वही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को 44 फीसदी रेटिंग मिली है।इस पूरे सर्वे में 13 देश शामिल थे।
Read Also-मिल्खा सिंह का 91 साल की उम्र में निधन; पीएम मोदी, अन्य ने व्यक्त की संवेदनाएं