
पाकिस्तान और चीन के संबंध दुनिया मे किसी से छुपे नही है और इस वक्त यदि पाकिस्तान किसी तरह से कुछ कहने लायक है तो सिर्फ और सिर्फ चीन की वजह से।जी हाँ ये बात बिल्कुल सच है यदि चीन पाकिस्तान का साथ न दे तो पाकिस्तान की बात सुनने वाला इस दुनिया मे कोई नही हैं।पाकिस्तान के प्रधामंत्री इमरान खान हर जगह अपनी बेज़्ज़ती करवा चुके है यहाँ तक कि अब मुस्लिम देश भी पाकिस्तान से ज्यादा भारत का समर्थन करते हैं।लेकिन चीन अपनी जगह है और अमेरिका अपनी जगह।अमेरिका आज भी विश्व का अकेला सुपरपावर देश है और आज भी चीन उसके सामने कुछ नही।
अब भला अमेरिका से अच्छे संबंध कौन नही चाहेगा वो भी तब जब उसके(पाकिस्तान) के दुश्मन(भारत) के अमेरिका से बहुत अच्छे संबंध हो।अभी कुछ दिन पहले ही इमरान खान ने कहा था कि अमेरिका भारत जैसे रिश्ते पाकिस्तान के साथ भी स्थापित करे।लेकिन पाकिस्तान और अमेरिका की बीच है चीन।इमरान खान का कहना है कि अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान चीन से अपने संबंध तोड़ दे।उन्होंने न सिर्फ अमेरिका बल्कि कई और पश्चिमी देशों पर आरोप लगाया कि पाकिस्तान इस वक्त चीन से रिश्तों को लेकर दबाव में है और इसका कारण है पश्चिमी देश।
इमरान खान ने अमेरिका को दी चेतावनी
इमरान खान ने अमेरिका की निंदा करते हुए कहा की अमेरिका शुरू से ही अपने फायदे के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल करता आया है।तालिबान के विरुद्ध अमेरिका की मदद करने के कारण पाकिस्तान में बेवजह अपने कई जवानों को खो दिया।उन्होंने अमेरिका समेत पश्चिमी देशों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पाकिस्तान किसी के भी दबाव में और किसी भी परिस्थिति में चीन से अपने संबंध खराब नही करेगा।
पाकिस्तान के प्रधामंत्री ने चीन की तारीफ में पढ़े कसीदे
इमरान खान ने चीन की चमचागिरी करते हुए चीन की तारीफों के पल बांध दिए।अपनी संसद में उन्हीने चीन के साथ पाकिस्तान की दोस्ती को ऐतिहासिक व पक्की बताया साथ ही चीन द्वारा फंडेड चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को पाकिस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बताया।इमरान खान ने कहा कि CPEC पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को नया आयाम देगा।उन्होंने चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स को दिए गए अपने इंटरव्यू में चीन के गैर लोकतांत्रिक शाशन की भी तारीफ की और उसे लोकतंत्र से बेहतर बताया।जाहिर है इमरान खान ने चीन से नया कर्ज़ लेने व कर्ज़ चुकाने के लिए अतिरिक्त समय मांगने के लिए ये सब बयानबाज़ी की।
Read Also:
मॉडर्ना की वैक्सीन जल्द भारत मे होगी लॉन्च,भारतीय कंपनी सिप्ला को मिली आयात की मंजूरी