
पाकिस्तान पूरी तरह से दुनिया के लिए मजाक बन चुका है और पूरी दुनिया मे पाकिस्तान की कोई इज़्ज़त नही है।जब pakistan के हुक्मरान ही बिना सर पैर की बाते करते रहते हैं तो देश का तो बंटाधार होना ही है।पाकिस्तान की संसद में बिल कम पास होते हैं लत घुसे ज्यादा चलते हैं।वहां की संसद में करवाई कम गली गलौच ज्यादा होती है।अब यह सब पाकिस्तान के सांसदों के लिए आम बात है इसलिए आये दिन पाकिस्तान की संसद से ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं।
अब एक बार फिर से पाकिस्तानी संसद का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे वहाँ के सांसद एक दूसरे पे लात घुसे बरसाते हुए नज़र आ रहें है और गाली-गलौच तो पूरी वीडियो में सुनी जा सकती है।ऐसा लग रहा था कि ये संसद नही जंग का मैदान है जहां सांसद एक दूसरे पे चढ़ जाने को तैयार है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल पाकिस्तान की संसद में बजट के दौरान सरकार और विपक्ष के नेताओं के बीच बहस बाज़ी शुरू हो गयी और धीरे धीरे बात इतनी बढ़ गयी कि सांसद एक दूसरे पर लात घुसे बरसाने लगे और देखते देखते ही संसद जंग के मैदान में तब्दील हो गयी।पाकिस्तान के सांसद अपने ही पार्टी के लोगों के साथ उलझ गए व गली गलौच करने लगे।इतना ही नही सरकार के सांसद भी बजट की कॉपियां फेकने लगे।
पहले भी पाकिस्तानी संसद में हो चुकी है मारपीट
जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि पाकिस्तान के हुक्मरान इतने गैर जिम्मेदार हैं कि आपस मे ही कई बार मारपीट पर उतर आते है।ऐसी ही एक घटना सीनेट चुनाव को लेकर हुई थी जब पाकिस्तानी की सिंध विधानसभा में इमरान की पार्टी के नेता आपस मे ही लड़ बैठे और जमकर एक दूसरे को पीटा।पाकिस्तान में सियासिक घमासान मचा हुआ हे और इसका जल्दी समाधान निकालने भी अभी मुश्किल है।