
दुबई दुनिया मे दो चीजों के लिए दुनियाभर में मशहूर है,एक तो तेल दूसरा टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स।दुबई में एक से बढ़कर एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स हैं जो दुनियाभर के यात्रियों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं।अभी तक दुबई की शान दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा थी लेकिन अब दुबई की शान को और बढ़ाने के लिए दुनिया का सबसे गहरा स्वीमिंग पूल तैयार है।जी हां दुबई ने एक और आकर्षक टूरिस्ट स्पॉट तैयार किया है और ये है दुनिया का सबसे गहरा स्वीमिंग पूल- डीप डाइव दुबई।दुबई के क्राउन प्रिंस ने ट्विटर पर इस पूल का वीडियो शेयर करते हुए लोगों को आमंत्रित किया।
जानें इस खास स्वीमिंग पूल की विशेषतायें
दुनिया का सबसे गहरा स्वीमिंग पूल डीप डाइव दुबई, दुबई के नाद अल शेबा के पड़ोस में बनकर तैयार हो चुका है और जल्द ही इसको पब्लिक के लिए शुरू कर दिया जाएगा।इस विशाल स्वीमिंग पूल 1500 वर्गमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है।इस स्वीमिंग पूल में कई और बेहद खास सुविधाएं भी है जैसे इसके अंदर एक 80 सीटों वाला रेस्तरां भी है और एक डाइव शॉप भी है।आपको जानकर हैरानी होगी कि इस स्वीमिंग पूल के अंदर दो ड्राई रूम भी है यानी इनमे बैठकर आप पूल का नज़ारा देख सकेंगे।पूल के अंदर हर तरफ भेड़ खास तरह की लाइटिंग की गई है जो इसको और खूबसूरत व खास बनाती हैं।
कुछ रोचक तथ्य डीप डाइव दुबई से जुड़े हुए
सबसे बड़ा तथ्य तो यह है कि ये दुनिया का सबसे गहरा स्वीमिंग पूल है और इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जा चुका है।इस विशाल स्वीमिंग पूल का आकार एक विशाल सीप जैसा है।इस पूल की गहराई 60 मीटर यानी करीब 196 फ़ीट है।पूल में करीब 14 मिलियन लीटर पानी भरा जाता है और NASA की विशेष फ़िल्टरिंग टेक्नोलॉजी की मदद से हर 6 घंटे में पूल का पानी फ़िल्टर किया जाता है।लोगों की सुविधाओं को लेकर बेहद ध्यान दिया गया है।
Read Also:
कोरोना के बीच जीका वायरस ने दी केरल के दस्तक,आसपास के राज्यों में अलर्ट