मिडिल ईस्ट के सबसे विकसित और अमीर देश संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में एक जोरदार धमाका हुआ जिसके बाद पूरे दुबई में दहसत का माहौल है।दुबई दुनिया के सबसे प्रसिद्ध,विकसित और सुरक्षित शहरों में से एक है और दुनिया भर से लोग यहाँ घूमने आते हैं ऐसे में पूरी दुनिया मे इस धमाके को लेकर असमंजस की स्थिति है।हालांकि आपको बता दें कि यह कोई आतंकी हमला नही है।दरअसल दुबई के जेबेल अली पोर्ट में एक शिप में आग लगने से जोरदार धमाका हुआ।
ज्वलनशील पदार्थ से भरे कंटेनर में लगी आग
शुरुआती जांच के मुताबिक धमाका एक कंटेनर में आग लगने की वजह से हुआ।बताया जा रहा है कि यह कंटेनर बेहद ज्वलनशील पदार्थ से भरा हुआ था और शिप पर रखा हुआ था।जैसे ही इस कंटेनर में आग लगी तो एक भयंकर विस्फोट हुआ।बता दें कि दुबई का जेबेल अली पोर्ट(Port of Jebel Ali) दुनिया के सब्स व्यस्त बंदरगाहों में से एक है।हज़ारों जहाज़ रोज यहाँ आते जाते रहते है।मिडल ईस्ट में तो ये बंदरगाह सब्स व्यस्त और बड़ा है।ऐसे में इस तरह की लापरवाही किसी बड़ी घटना में बदल सकती थी।गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की खबर अभी तक नही मिली है।दुबई पुलिस जांच में जुट गई है और एक अधिकारी के मुताबिक इस घटना की हर पहलू से कड़ी जांच की जाएगी।
दुबई में 25 किलोमीटर तक के क्षेत्र में धमाके की गूंज
बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि लगभग 25 किलोमीटर तक के क्षेत्र में इसकी गूंज सुनाई पड़ी।धमाके की तीव्रता का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इमारतों और घरों की खिड़कियों में कम्पन महसूस किया गया।लोगों ने कई किलोमीटर दूर स्थित ऊंची इमारतों से इस धमाके की वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद यह खबर और वीडियो वायरल हो गए।
Read Also:
हैती के राष्ट्रपति की घर में घुसकर हत्या,दुनियाभर में मचा हंगामा