पूरी दुनिया को मालूम है कि कोरोना को हराने के एक मात्र उपाय कोरोना वैक्सीन ही है।लेकिन कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन बनाना सबके बस की बात नही क्योंकि ये वायरस बेहद खतरनाक है व अपने इतने रूप बदल चुका है कि वैज्ञानिक भी हैरान है।हर महीने दो महीने में दुनिया मे इसका एक नया और बेहद खतरनाक रूप देखने को मिलता है ऐसे में वैक्सीन और असरदार वैक्सीन ही इससे लड़ने में हमारी मदद कर सकती है।अब एक और वैक्सीन जिसको अमेरिका की कंपनी Novavax ने बनाया है उसके परीक्षण पूर्ण हो चुके है और यह वैक्सीन करीब 90 फीसदी से भी ज्यादा असरदार है।
जानिए Novavax Vaccine के बारे में सब कुछ
अमेरिका की कंपनी Novavax Inc ने NVX-CoV2373 नाम की कोरोना वैक्सीन बनाई है जिसने अपने तीसरे फेज के परीक्षण अमेरिका में पूर्ण कर लिए है और ये 90 फीसदी से भी ज्यादा असरदार बताई जा रही है।Novavax Vaccine मध्यम और गंभीर रोग की स्थिति में लगभग 100 फीसदी सुरक्षा देती है जबकि बहुत गंभीर हालत में 91 फीसदी तक असरदार है।
यह वैक्सीन भी अन्य कोरोना वैक्सीन की तरह ही प्रोटीन बेस्ड वैक्सीन है जिसका काम इंसान के शरीर और इम्यून सिस्टम को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार वरना व एन्टीबॉडी बनाना।
भारत में Covovax के नाम से बिकेगी
अब ये तो पूरी दुनिया को भी मालूम है कि चाहे जितनी वैक्सीन बना लो लेकिन भारत के बिना उन्हें बड़े स्तर पर प्रोड्यूस करना नामुमकिन है।इसीलिए Novavax की वैक्सीन भी भारत मे बनेगी व उसके बाद अन्य गरीब देशों को पहुँचाई जाएगी।इसके लिए अमेरिकी कंपनी ने भारत के सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के साथ करार किया है।
अब यदि पूरी दुनिया तक टीका पहुंचाना है तो भारत के बिना यह संभव नही इसके साथ ही यदि कम कीमत में टीका बनवाना है ताकि हर आम और गरीब आदमी भी टीका लगवा सके तो भारत ही एक मात्र देश है जो ऐसा कर सकता है।