अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का भारत के प्रति लगाव किसि से छुपा नही है और उनकी प्रधामंत्री मोदी के साथ दोस्ती को तो पूरी दूनीया ने देखा है।डोनाल्ड ट्रम्प अब भले ही अमेरिका के राष्ट्रपति ने हों लेकिन फिर भी चाहे वहां की संसद हो या सार्वजनिक रैली वे भारत को अपना समर्थन देते रहते है व भारत के पक्ष में अक्सर बोलते रहते हैं।अब हाल ही में भारत मे कोरोना की स्थिति को देखते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन की क्लास लगा दी और कहा भारत ने कोरोना से भरी तभाही झेली है और इसका जिम्मेदार सिर्फ चीन है इसलिए चीन को भारत समेत दुनिया को हर्जाना देना चाहिए।
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प शुरुआत से ही कह रहे है कि कोरोना वायरस चीन के वुहान लैब से निकल है इसलिए वे कोरोना को ज्यादातर चीनी विरिस भी बुलाते है।डोनाल्ड ट्रम्प के चीन के प्रति रवैये से पूरी दुनिया परिचित है वे कोरोना को लेके चीन वे काफी सख्त थे।वे पहले भी कई बार चीन को हर्जाना देने के लिए कह चुके हैं।अभी हाल ही में उन्हीने झा थी कि कोरोना ने अमेरिका की अर्थव्यवस्था व अमेरिका के व्यवसायों को भारी नुकसान हुआ हूं और इसके लिए चीन को अमेरिका को 10 खरब डॉलर का हर्जाना देना चाहिए।
क्या कहा डोनाल्ड ट्रम्प ने?
डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि इस वायरस से दुनियाभर के देश तबाह हुए हैं और जो नुकसान हुआ है उसका आंकलन करना भी मुश्किल है लेकिन चीन को अपनी सामर्थ्य के अनुसार सभी को हर्जाना देना चाहिए।उन्होंने ये भी कहा कि सबसे जरूरी बात यह है कि ये पता लगाया जाए कि यह वायरस वास्तव में आया कहा से भले ही इसको जानबूझ कर न फैलाया गया और ये अक्षमता या दुर्घटनावश फैला हो लेकिन तब भी इसकी उत्पत्ति को लेके पूरी जांच होनी चाहिए व चीन को इसमे बढ़ चढ़कर मदद करनी चाहिए।
Read Also-मिल्खा सिंह का 91 साल की उम्र में निधन; पीएम मोदी, अन्य ने व्यक्त की संवेदनाएं