भारत का डीआरडीओ(DRDO) एक बार फिर से एक्शन में आ गया है।पिछली साल डीआरडीओ ने ताबड़तोड़ एक के बाद एक परीक्षण करके पूरी दुनिया को चौंका दिया था और भारत के दुश्मनों को गहरा सदमा दिया था।अब एक बार फिर से भारतीय डीआरडीओ एक्शन में दिख रहा है।अभी हाल ही में हमने आपको बताया था कि डीआरडीओ नई पीढ़ी की अग्नि मिसाइल का परीक्षण करेगा।अब डीआरडीओ ने कल ताबड़तोड़ एक के बाद एक 25 रॉकेट एक साथ दाग के अपग्रेडेड पिनाका गाइडेड मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया।
जानें इस परीक्षण के बारे में सब कुछ
भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(Defence Research and Development Organisation) ने कल स्वदेशी रूप से निर्मित पिनाका गाइडेड मिसाइल सिस्टम(Pinaka Guided Missile System) के अपग्रेडेड वैरिएंट का सफल परीक्षण किया।डीआरडीओ ने यह परीक्षण ओडिशा तट के पास चांदीपुर में स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र(Integrated Test Range) से किया।इसके परीक्षण के दौरान 25 गाइडेड रॉकेट को लॉन्च किया गया और सभी रॉकेटों ने आपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक तबाह कर दिया।
जानें क्या है पिनाका रॉकेट सिस्टम?
पिनाका रॉकेट सिस्टम एक मल्टीपल गाइडेड रॉकेट लॉन्चर सिस्टम है यानि इससे एक साथ कई रॉकेट दागे जा सकते हैं।यह लगभग 44 सेकंड में 12 रॉकेट दाग सकता है।पिनाका रॉकेट सिस्टम की रेंज लगभग 40 किलोमीटर है तथा इसके उन्नत वैरिएंट की रेंज 45 किलोमीटर तक है।इसे पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से बनाया गया है और यह एक अत्याधुनिक रॉकेट सिस्टम है जिसमे कई उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है।
Read Also: