ट्विटर(Twitter) पहले से ही भारत मे कई विवादों से घिरा हुआ है और पिछले कई हफ्तों से ट्विटर और भारत सरकार के बीच तना तनी चल रही है।ऐसे में ट्विटर अपनी गलती सुधारने व विवादों को खत्म करने के बजाय आये दिन कोई न कोई नया विवाद खड़ा कर देता है।अभी कुछ दिन पहले ही ट्विटर ने भारत के IT मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट ब्लॉक कर दिया जिसके बाद ट्विटर की कड़ी आलोचना हुई थी।अब एक बार फिर से ट्विटर ने गलती और इस बार बड़ी गलती कर दी है।दरअसल ट्विटर ने अपनी साइट पे भारत का गलत नक्शा दिखा दिया जिसमें जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत से अलग दिखाई दे रहे हैं।
भारतीयों ने किया जमकर विरोध
जैसे ही ये खबर सामने आई कि ट्विटर पर भारत का गलत नक्शा दिखाया गया है उसके बाद से ही ट्विटर का पूरे देश में विरोध हो रहा है।लोगों ने जमकर ट्विटर पर अपना गुस्सा निकाला और सरकार से ट्विटर के खिलाफ सख्त कदम उठाने को कहा।ये पहली बार नही है जब ट्विटर ने अपनी साइट पर भारत का गलत नक्शा दिखाया हो,ट्विटर में पिछले साल भी ऐसी गलती की थी जिसके बाद सरकार ने ट्वीटर को कड़ी चेतावनी दी थी।जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा था है और हमेशा रहेगा।
ट्विटर के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी में सरकार
ट्विटर पहले से ही भारत के नए IT कानूनों को न मानने की सजा भुगत रहा है।जहाँ एक तरफ भारत सरकार ने ट्विटर को दी हुई कानूनी सुरक्षा(legal protection) वापस ले ली है तो वहीं दूसरी तरफ भारत मे ट्विटर की लोकप्रियता भी कम हुई है।अब कानूनी सुरक्षा हटने से ट्विटर अपने प्लेटफार्म से फैली हर अफवाह,गलत जानकारी के लिए जिम्मेदार होगा।तो वहीं लोकप्रियता कम होने से ट्विटर को आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ेगा।
अब भारत का गलत नक्शा दिखाने पर न सिर्फ सरकार में बल्कि आम नागरिकों में भी गुस्सा है ऐसे में भारत सरकार ट्विटर के खिलाफ कोई सख्त कदम उठा सकती है।
Read Also:
भारत ने रचा नया कीर्तिमान,वैक्सीन लगाने में अमेरिका को पछाड़ बना नंबर वन