
दुनिया के सबसे विकशित देशों में शुमार जापान अब अपने नागरिकों को एक बड़ी राहत देने वाला है।जापान जल्द ही 4 डे वीक(4 day week) का ऐलान कर सकता है ।दरअसल जापान ऐसे ही नही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था है,जापान अपने नागरिकों की जीवन शैली यानी स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग(standard of living) को और बेहतर बनाने के लिए नए नए ऐलान व नई से नई तकनीक का का उपयोग करता रहता।यही कारण है की तकनीक के मामले में जापान का कोई मुकाबला नहीं।
दरअसल जापान बहुत छोटी आबादी वाला देश है लेकिन फिर भी दुनिया के सबसे अमीर,विकशित और खुशाल देशों में गिना जाता है।इसका कारण है वहाँ के नागरिकों का स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग।स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग के मामले में जापान कई देशों से आगे है और यहाँ के नागरिक ज्यादा खुश रहते हैं व एक बेहतर जीवन शैली में रहते हैं।जापान की सरकार अपने नागरिकों को ज्यादा आराम देने के लिए आधुनिक व उन्नत तकनीक(advance technology) का उपयोग करती है जिससे कि मनुष्य और कम से कम बोझ हो और आने नागरिकों को छुट्टी के लिए भरपूर समय देती है।
क्या है 4 डे वीक प्लान?
4 डे वीक यानी हफ्ते में सिर्फ चार दिन काम।जी हाँ अभी तक ज्यादातर देशों में यहां तक कि भारत मे भी 5 डे वीक कार्यशैली चल रही है यानी हफ्ते में 5 दिन काम व दो दिन की छुट्टी यानी वीकेंड।लेकिन अब जापान अपने देश मे 5 डे वीक की बजाय 4 डे वीक की कार्यशैली को लाने वाला है यानि अब वीकेंड(weekend) तीन दिन का होगा।वहाँ की सरकार इसको लेके जल्द ही ऐलान कर सकती है।
अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा अच्छा प्रभाव
जापान सरकार का मानना है कि इससे अर्थव्यवस्था पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।लोगों को ज्यादा छुट्टी मिलेगी तो लोग अपने परिवार के संग ज्यादा समय बिता पाएंगे व घूमने जाएंगे जिससे वे ज्यादा खुलकर खर्च करेंगे।इससे अर्थव्यवस्था पर अच्छा असर पड़ेगा।
एक्स्पर्त्स का ऐसा भी मानना है कि ज्यादा छुट्टी मिलने से लोग नई स्किल्स सीख पाएंगे जिससे वे ज्यादा बेहतर और प्रोफेशनल बन पाएंगे।इससे उनकी कुशलता बढ़ेगी व रचनात्मकता भी बढ़ेगी।
जापान की जनसंख्या पर भी पड़ेगा अच्छा प्रभाव
जापान में जन्मदर घटती जा रही है और बुजुर्ग लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है,ऐसे में भविष्य में कामगारों की भारी कमी होगी।जब ज्यादा छुट्टी होगी तो लोग अपनों का साथ ज्यादा समय बिता पाएंगे।युवा कपल घूमने जाएंगे व शादी करके बच्चे पैदा करेंगे।
Read Also: