कोरोना महामारी ने भारत में जो कोहराम मचाया था उससे पूरी दुनिया हैरत में पड़ गयी थी।डेल्टा वैरिएंट(Delta Variant) जिसने भारत मे भीषण तभाही मचाई व हज़ारो लोगों की जान ले उससे पूरी दुनिया डरी हुई थी और कोई भी देश नही चाहता था कि ये डेल्टा वैरिएंट उनके देश में आये।इसी वजह से कई देशों ने अप्रैल में जब कोरोना भारत मे पीक पर था तब भारत पे यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था यानी भारत से कोई भी यात्री उनके देश मे नही आ सकेगा।लेकिन जैसे जैसे भारत मे दूसरी लहर कमजोर पड़ने लगी वैक्सीनेशन बढ़ने लगा देशों ने भारत पर से यात्रा प्रतिबंध हटाना शुरू कर दिया।अब जर्मनी ने भी भारत को रेड जोन सूची से बाहर निकालते हुए भारत पर लगे यात्रा प्रतिबंध में ढील दे दी है।
भारतीयों को होगा फायदा
जर्मनी के इस फैसले से भारतीयों को बड़ी राहत मिलेगी।अब कोई भी भारतीय जिसके पास कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट होगी वो जर्मनी में यात्रा कर सकेगा।हालांकि उसको 10 दिन के लिए क्वारंटाइन रहना पड़ेगा।लेकिन जर्मनी के इस फैसले से भारतीय छात्रों को व कारोबारियों के बीच खुशी का माहौल है।बता दें कि जर्मनी ने या रियायत भारत समेत पाँच देशों को दी है जिसमे पुर्तगाल,नेपाल,रूस व ब्रिटेन शामिल हैं।
वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाने वाले यात्रियों को जर्मनी में मिलेगी पूरी आजादी
जर्मनी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि जिन यात्रियों ने वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा ली होंगी उनको पूरी आजादी मिलेगी यानी न उनकी कोई जांच होगी और न ही उन्हें क्वारंटाइन रहना पड़ेगा।
Read Also:
किसानों को सौगात:28 साल बाद भारत पाकिस्तान सीमा पर खेती कर सकेंगे किसान