आज सुबह जम्मू में स्थित भारतीय वायुसेना(Indian Airforce) के बेस में दो तेज धमाके हुए जिसके बाद से ही पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है व एयरफोर्स स्टेशन के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बना दिया गया है।भारतीय वायुसेना के जम्मू स्थित एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया(Technical Area) में देर रात ड्रोन(drone) की मदद से एक के बाद एक दो विस्फ़ोट कराये गए जिसके बाद एयरफोर्स स्टेशन व आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस घटना को तत्काल अपने संज्ञान में लिया व उन्होंने एयरफोर्स के वाइस एयर चीफ एचएस अरोड़ा से घटना की पूरी जानकारी ली है।
इस घटना के पीछे आतंकियों का हाथ होने की बात कही जा रही है।हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नही जारी किया गया है और इस घटना की हाई लेवल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।ऐसा माना जा रहा है कि इस घटना के ज़रिए आतंकवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाह रहे थे।
जान माल का नही हुआ नुकसान
जिस जगह और जिस तरह से ये एक के बाद एक दो विस्फोट हुए उससे तो यही लग रहा है कि भारत के जवानों व नागरिकों के खिलाफ बड़ी साजिश रची गयी थी क्योंकि जिस एयरफोर्स स्टेशन पर ये धमाके हुए उसी के भीतर जम्मू का सिविल एयरपोर्ट(civil airport) भी स्थित है।लेकिन राहत की बात यह है कि किसी भी जवान की जान नही गयी।हालांकि इस विस्फोट से दो एयरफोर्स के जवान घायल हो गए।एक और राहत की खबर यह है कि भारतीय वायुसेना के किसी भी इक्विपमेंट,हथियार या विमाम को नुकसान नही हुआ।
ड्रोन का किया गया इस्तेमाल
सूत्रों के मुताबिक जम्मू के सतवारी इलाके में स्थित एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में ड्रोन(drone) की मदद से विस्फोटक गिराए गए व घटना को अंजाम दिया गया।यहां तक कि विस्फोटक को एयरफोर्स स्टेशन तक लाने के लिए भी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया ताकि दूर बैठे हुए विस्फोट किया जा सके।एयरफोर्स के आधिकारिक बयान के मुताबिक एक विस्फोटक इमारत की छत पर फटा जिससे छत को नुकसान हुआ तो वहीं दूसरा खुले इलाके में गिरा जिससे किसी प्रकार का नुकसान नही हुआ।
Read Also:
चीन ने भारतीय सीमा के करीब चलाई बुलेट ट्रेन,भारतीय सीमा से सटे तिब्बत की पहली बुलेट ट्रेन होगी ये